रामगढ़/कुजू रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नयामोड़ फोरलेन सड़क से कुजू पुलिस ने नकली शराब लेकर बिहार जा रही स्कॉर्पियो व कार को जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (बीआर06पी-2663) से अवैध नकली शराब रामगढ़- हजारीबाग होते हुए बिहार के हाजीपुर ले जायी जा रही है. इसके बाद उन्होंने तत्काल कुजू ओपी प्रभारी मो नौशाद को विशेष चेकिंग अभियान लगाने का निर्देश दिया. मांडू पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा के साथ ओपी प्रभारी ने नया मोड़ के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो के चालक पुलिस बल को देख कर वाहन तेजी से लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने चालक से कड़ाई से पूछताछ की, तो चालक ने अपना नाम मो इस्लाम उर्फ राजा, (पिता मो निजाम, जिला-वैशाली, बिहार) बताया. तलाशी करने पर वाहन में 25 पेटी रॉयल चैलेंज मिली. इसमें प्रति पेटी में 750 एमएल की 12 बोतल थी. चालक ने बताया कि उसके साथ एक वैगनआर कार (बीआर 06 बीए-0716) से दो व्यक्ति संजीव कुमार सिंह व चालक अभिषेक कुमार पीछे से आ रहे हैं. उन्हीं की यह शराब है. पुलिस ने उक्त कार को रोका. कार में बैठे दोनों लोगों से पूछताछ की, तो चालक ने अपना नाम अभिषेक कुमार (पिता अखिलेश सिंह) व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम संजीव कुमार सिंह (पिता जयनारायण सिंह, प्रतापटांड़, जिला वैशाली, बिहार) बताया. वाहन की तलाशी लेने पर पांच पेटी रॉयल चैलेंज पायी गयी. इसमें प्रति पेटी 750 एमएल की 12 बोतल थी. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार का मुख्य सरगना संजीव सिंह है. संजीव कुमार पर पूर्व में भी अवैध शराब की खरीद -बिक्री को लेकर कई मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है