25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीसीआर में हाई मास्ट लाइट व शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास

पीसीआर में हाई मास्ट लाइट व शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास

रामगढ़. प्रेस क्लब रामगढ़ में हाई मास्ट लाइट व शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल व विधायक ममता देवी ने किया. आचार्य सुशांत पांडेय ने पूजन संपन्न कराया. मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह पीसीआर की लंबे समय से मांग थी. पीसीआर में शेड का निर्माण व हाई मास्ट लाइट की आवश्यकता थी. रामगढ़ प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार का कार्य भी प्राथमिकता के तौर पर कराया जायेगा. प्रेस क्लब में वर्तमान समय के अनुसार संसाधन जरूरी है. इस दिशा में भी कार्य किया जायेगा. विधायक ममता देवी ने कहा कि प्रेस क्लब की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए शुरू से तत्पर रही हूं. 2019 के कार्यकाल में प्रेस क्लब को शौचालय की सुविधा दी गयी थी. 35 लाख की लागत से हाई मास्ट लाइट व शेड निर्माण का कार्य किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बीरू, सचिव धनेश्वर प्रसाद, सत्येंद्र नारायण सिंह, राजीव जायसवाल, रंजन चौधरी, धनंजय कुमार पुटुस, सर्वेश सिंह, विजय जायसवाल, पूनम साव, उर्मिला देवी, सूर्यवंश श्रीवास्तव, रंजन फौजी, बलजीत सिंह बेदी, पंकज तिवारी, मुकेश यादव, रणधीर गुप्ता, संजय साव, विजय यादव, मुकेश नायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel