भुरकुंडा. एला एंगलाइज़ विद्यालय, भुरकुंडा में शनिवार को विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इसमें विज्ञान के जिला टॉपर वैभव राज, वाणिज्य संकाय के जिला टॉपर वैभव कुमार, जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले सागर केसरी, माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय टॉपर शाहिन फातिमा को सम्मानित किया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएवी बरकाकाना की पूर्व प्राचार्या डॉ उर्मिला सिंह, सचिव डॉ गजाधर महतो प्रभाकर, प्राचार्य विजयंत कुमार, प्रशासक संजय कुमार ने किया. मुख्य अतिथि डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि छात्रों की यह सफलता न केवल उनके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि उनके माता-पिता व शिक्षकों के मार्गदर्शन की भी देन है. प्राचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे शिक्षण स्तर व विद्यार्थियों की मेहनत का प्रमाण हैं. सचिव डॉ गजाधर महतो प्रभाकर ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी उच्च स्तर पर नाम रौशन कर रहे हैं. वैभव राज की मां सुनीता देवी ने कहा कि यह हमारे परिवार के लिए गौरव का क्षण है. वैभव ने कठिन परिश्रम किया. वैभव कुमार के पिता पिता कमलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बेटे की सफलता से सिर ऊंचा हुआ है. मंच संचालन सीमा हेंब्रम व चंचला कुमारी ने किया. इस अवसर पर प्राचार्या अंजू पटेल, धर्मेश सोनी, सिद्धार्थ कुमार, निरंजन दुबे, ओम प्रकाश सिंह, सूरज देव सिंह, कुमार विश्वकसेन, कंचन सोनी, कंचन दास, वैभव कुमार, कृष्ण अंबष्ठा, गौरव साहू, अनुराग कुमार मद्धेशिया, मिथिलेश बेदिया, राजन कुमार, सुजय कुमार, अजीत सिन्हा, अजीत शर्मा, ट्विंकल पॉल, सपना मिंज, सरिता कुमारी, शबाना खातून, सुमन खलखो, नीतू सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है