रामगढ़. मैट्रिक और इंटर परीक्षा के जिला टॉपर विद्यार्थियों ने प्रभात खबर के इस आयोजन की सराहना की. विद्यार्थियों ने रामगढ़ एसपी डॉ अजय कुमार, डीएफओ नीतीश कुमार, डीडीसी आशीष अग्रवाल, एसडीपीओ गौरव गोस्वामी एवं विजय मेवाड़ समेत अन्य अतिथियों से मेडल व प्रमाण पत्र पाकर खुशी जाहिर की. सीबीएसइ बारहवीं में जिला टॉपर डीएवी बरकाकाना की छात्रा तान्या महतो ने कहा कि सम्मान पाकर वह काफी गौरवान्वित महसूस कर रही है. जिला टॉपर बनने पर हमें प्रभात खबर ने सम्मानित किया. इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. वह आइएएस ऑफिसर बन कर देश की सेवा करना चाहती है.
जैक बोर्ड 12वीं कला संकाय की जिला टॉपर एसएस प्लस टू हाइ स्कूल, मांडू की छात्रा निशा परवीन ने कहा कि प्रभात खबर ने हमें सम्मानित किया है. यह पल मेरे लिए काफी खास है. इस तरह का सम्मान मिलने से हम विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का हौसला बुलंद होता है. आज का कार्यक्रम काफी अच्छा रहा. इस शानदार आयोजन के लिए मैं पूरी प्रभात खबर टीम को बधाई देती हूं.
इस तरह के कार्यक्रम से आगे बढ़ने की मिलती है प्रेरणा : शामिया नाजजैक बोर्ड बारहवीं वाणिज्य संकाय की जिला टॉपर राज बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा प्रिया कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह अविश्वसनीय रहा. जिले भर के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करना काफी सराहनीय प्रयास है. कार्यक्रम में अतिथियों के माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है