28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.. लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़े विद्यार्थी : चंद्रप्रकाश

चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय 6वें इंटर स्कूल कार्निवाल के दूसरे दिन सोमवार को कई इवेंट्स हुए.

इंटर स्कूल कार्निवाल का दूसरा दिन फोटो फाइल : 23 चितरपुर जी – प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते सांसद फोटो फाइल : 23 चितरपुर एच – छात्रों द्वारा बनाया गया मॉडल चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय 6वें इंटर स्कूल कार्निवाल के दूसरे दिन सोमवार को कई इवेंट्स हुए. जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शामिल हुए. उन्होंने विभिन्न इवेंट्स में विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहना कर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में इंटर स्कूल कार्निवाल होने से कई विद्यालयों के बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा होती है. इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा में निखार आती है. उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कार के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना शिक्षकों की जिम्मेवारी है. सांसद ने कहा कि विद्यार्थी मन लगा कर पढ़े और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े. सफलता अवश्य मिलेगी. इससे पूर्व सांसद का स्वागत बुके देकर किया गया. बताते चलें कि कार्निवाल में रामगढ़, हजारीबाग, रांची व बोकारो जिला के लगभग 50 विद्यालयों से 1300 प्रतिभागियों ने भाग लिया है. मौके पर संस्थापक बाबूराम महतो, आजसू के केंद्रीय सचिव अमृतलाल मुंडा, ब्रह्मदेव महतो, बीआर फाउंडेशन के अध्यक्ष भागीरथ कुमार, सचिव संतोष कुमार महतो, मदन महतो, रामनरेश सिंह, श्वेता मिश्रा, अरविंद कुमार सहित कई मौजूद थे. एक नजर में प्रतियोगिता का परिणाम अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप में प्रथम लकी कुमार, द्वितीय याशु प्रसाद, तृतीय अस्मिता कुमारी, हिंदी भाषण प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप में निशांत कुमार, द्वितीय शेफाली प्रवीण, तृतीय अंकिता कुमारी, कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट पेंट जूनियर ग्रुप में प्रथम प्रियम मुर्मू, द्वितीय आदित्य कुमार, तृतीय चंदन कुमार, गायन प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप में प्रथम सृष्टि कुमारी, द्वितीय दक्ष विश्वकर्मा, तृतीय रजनी कुमारी, खो-खो प्रतियोगिता सुपर सीनियर बालक वर्ग में सूरज कुमार दास, सावन कुमार, कृष्ण कुमार महतो, प्रवीण कुमार, सचिन कुमार, रौनक कुमार, आयुष कुमार, आर्ट एंड क्राफ्ट सुपर सीनियर में प्रथम साक्षी कुमारी, द्वितीय आर्यन अग्रवाल, तृतीय राज आर्यन, विज्ञान प्रदर्शनी सुपर सीनियर में प्रथम गुलाम मोहम्मद, द्वितीय राज आर्यन, तृतीय पीयूष एंड ग्रुप विजेता बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel