उरीमारी. उरीमारी परियोजना अंतर्गत उरीमारी बस्ती के ग्रामीणों ने पिछले दो सप्ताह से केवल कुछ मिनटों तक बिजली सप्लाई होने के विरोध में शुक्रवार को उरीमारी विद्युत सब स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया. विस्थापित नेता दिनेश करमाली ने बताया कि उरीमारी बस्ती में इस सब स्टेशन से केवल कुछ मिनटों तक बिजली देने के बाद काट दी जाती है. इससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं. बिजली नहीं रहने से इससे संबंधित सारा कामकाज ठप हो गया है. परमेश्वर सोरेन ने कहा कि पिछले महीने ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से अवगत कराया था. तब प्रबंधन ने पर्याप्त बिजली के साथ नया ट्रांसफॉर्मर देने का भी भरोसा दिया था. मौके पर पहुंचे प्रबंधन के प्रतिनिधि ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से डीवीसी द्वारा पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. इस कारण ज्यादा से ज्यादा बिजली कोलियरी के उत्पादन में दे दी जा रही है. इधर, ग्रामीणों ने कहा कि यदि समस्या जल्द दूर नहीं हुई, तो कोलियरी का चक्का जाम कर दिया जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में लखन प्रजापति, कार्तिक सोरेन, लालजी पंवरिया, सिकंदर सोरेन, दिनेश प्रजापति, राजपति साव, कमल साव, साेलेन हांसदा, राजू पंवरिया, धनेश्वर प्रजापति, भवानी प्रजापति, भंदु करमाली, अजय महतो, विजय साव, अजय साव, अमेरिका विश्वकर्मा, मुकेश प्रजापति, लालदेव महतो, अनिल विश्वकर्मा, सूरज बेसरा, विनोद करमाली, अनिल प्रजापति, मनेश्वर प्रजापति, अरुण करमाली, महेश करमाली, मोहन करमाली, विक्की साव, रमेश प्रजापति, रिंकू करमाली शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है