कक्षा छह से दसवीं तक की कक्षाओं का होगा संचालन बरकाकाना. केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा में जर्जर भवन व सुरक्षा को लेकर विद्यालय में शैक्षणिक कार्य बंद है. कक्षा एक से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई 20 दिन से ऑनलाइन करायी जा रही है. केंद्रीय विद्यालय संगठन के डीसी के निर्देश पर शनिवार को विद्यालय में अभिभावकाें व शिक्षकों के साथ बैठक हुई. बैठक में अभिभावकों ने बच्चों की शिक्षा पर कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक कार्य बंद होने तथा ऑनलाइन क्लासेस होने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. आने वाले दिनों में बच्चों की परीक्षा होगी, तो उसके परिणाम में भी इस समस्या का असर दिखेगा. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिरुद्ध प्रसाद ने कहा कि विद्यालय के भूमि आवंटन का कार्य झारखंड सरकार के रेवन्यू विभाग में लंबित है. उसके समाधान का प्रयास जारी है. जैसे ही भूमि से संबंधित सहमति मिलेगी, संगठन द्वारा विद्यालय का भवन निर्माण शुरू करा दिया जायेगा. बैठक के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया. इसके बाद दुर्घटना संभावित भवन के हिस्सों को छोड़ कर सुरक्षित भवनों में कक्षाओं के संचालन करने पर सहमति बनी. इसके तहत छह से दसवीं तक की कक्षाओं का संचालन आने वाले सप्ताह से शुरू किया जायेगा. कक्षा एक से पांच तक की कक्षा ऑनलाइन चलेगी. अभिभावकों ने कहा कि पूरे मामले को लेकर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल व बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी से मुलाकात की जायेगी. वैकल्पिक व्यवस्था करने की भी मांग की जायेगी. अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल सीसीएल मुख्यालय में जाकर सीसीएल के वरीय अधिकारियों से भी वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग करेगा. मौके पर राजकुमार सिंह, राजेश कुमार, दिलदार हुसैन, मो इरशाद, नियाज खान, डॉ आसिफ अली, रेहाना खातून, संजय कुमार साहू, नइम अख्तर, प्रदीप बेदिया, मो शहाबुद्दीन, ललिता देवी, रेशमी देवी, रिंकी कुमारी, बॉबी देवी, शोभा कुमारी, अंजली देवी, रेहना, नसीमा बेगम, रिंकी राणा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है