26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण कदम उठायें : उपायुक्त संदीप सिंह

उपायुक्त संदीप सिंह ने उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ रामगढ़ के छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.

रामगढ़ : उपायुक्त संदीप सिंह ने उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ मंगलवार को रामगढ़ के छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व स्थल निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन डॉ नीलम चौधरी से सदर अस्पताल परिसर अंतर्गत साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, बायो मेडिकल, वेस्ट मैनेजमेंट पर जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया.

कोरोना महामारी को देखते हुए निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल अंतर्गत विभिन्न इमारतों का निरीक्षण करते हुए प्लाज्मा डोनेशन सेंटर के लिए जगह चिह्नित करने के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की. उपायुक्त ने सिविल सर्जन से नियमित अंतराल पर मेडिकल एक्सपर्ट, चिकित्सक व प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने को कहा.

कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों व इमरजेंसी सेवा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल परिसर अंतर्गत डायलिसिस यूनिट व आइसीयू स्थापित करने के संबंध में भी विभिन्न क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सदर अस्पताल अंतर्गत आवासीय परिसर में भी सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया.

उन्होंने कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल अवधेश कुमार को अस्पताल के आवासीय परिसर की घेराबंदी के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के मौके पर उपायुक्त के अलावा डीआरसीएचओ, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, हॉस्पिटल मैनेजर सदर अस्पताल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल सह प्रभारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी मौजूद थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel