कोठार ओवरब्रिज पर बस-ट्रक की टक्कर में सात यात्री घायल
बस चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हुई दुर्घटना, घायलों का सदर अस्पताल में हुआ इलाज
रामगढ़. कोठार ओवरब्रिज के समीप बुधवार की शाम सड़क हादसे में सात यात्री घायल हो गये. घायलों में अनीता देवी (गिरिडीह), प्रीतम सोनी (हजारीबाग), प्रमोद कुमार सिंह (चरही), चंद्राकांत महतो (गोला), अजीत (बारलोंग), मो शाहरूख (हजारीबाग) व सुजीत कुमार शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल, रामगढ़ में किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रांची से हजारीबाग जा रही यात्री बस (जेएच 02 बीएम-8483) के चालक ने सड़क किनारे खड़े सवारी को देख कर अचानक ब्रेक लगा दिया. इसी बीच, पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक (डब्ल्यू बी 27-3657) अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया. घटना में बस में बैठे कई यात्रियों को चोट लगी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां घायलों का इलाज किया गया. चिकित्सकों के अनुसार, सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम व अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात बहाल कराया. वाहनों को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी