गिद्दी. चोरों ने गिद्दी में बंद क्वार्टर का ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में गिद्दी बुधबाजार निवासी दीपक कुमार के लिखित बयान पर गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी मिली है कि दीपक कुमार गिद्दी बुधबाजार में रहते हैं. वह 27 जून को अपनी बहन के साथ पिता के पास रामगढ़ गये थे. पड़ोस के लोगों से उन्हें चोरी की सूचना मिली. दीपक कुमार रविवार सुबह रामगढ़ से गिद्दी पहुंचे. उन्होंने बताया कि चोरों ने मुख्य दरवाजा व गेट का ताला तोड़ दिया है. चोरों ने अलमीरा से सोने का गला सेट, दो मंगलसूत्र, दो सेट कान की बाली, एक जितिया और एक लॉकेट और चांदी के पायल की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि घर के सामान बिखरे हुए थे. इसके अलावा चोरों ने कैमरा व स्टेबलाइजर की भी चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना से लगभग तीन-चार लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है. गिद्दी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है