रामगढ़. बिजुलिया रामगढ़ स्थित मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ आनंद किशोर ने किया. उन्होंने तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया. सुरक्षित रहने के लिए तंबाकू का सेवन नहीं करने को कहा. इसके प्रति लोगों को जागरूक रहना चाहिए. इस दौरान बीएड तथा डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवेश शर्मा, श्रीधर मुंडा, सुधीर कुमार, रतन शर्मा, रूना मित्रा, सुधा सिंह, चांदनी कुमारी, दिव्या कुमारी, हरिश्चंद्र साहू, डॉ अंजनी कुमारी, डॉ बिंदु कुमारी, नोरीन स्वाति कुजूर, गुलशन कुमार, बबलू कुमार, विकास कुमार, नीतू कुमारी, प्रियंका अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है