स्पीड ब्रेकर के पास अनियंत्रित होने से हुई दुर्घटना कुजू. कुजू ओपी क्षेत्र के पोचरा गिरी मोहल्ला स्थित नाले के समीप बीती रात अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया. इससे टेंपो सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल है. उसे ग्रामीणों के सहयोग से रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात करन सिंह टेंपो (जेएच 24 ए 5753) लेकर करमा से पोचरा होते हुए रांची रोड की ओर जा रहा था. इसी बीच, उक्त नाला के समीप स्पीड ब्रेकर के पास अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया. इसमें टेंपो सवार बरवाटांड़ मरार बस्ती रामगढ़ निवासी शंकर ठाकुर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. चालक करन सिंह को गंभीर चोट आयी है. इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. कुजू पुलिस ने टेंपो को जब्त कर ओपी लाया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है