9बीएचयू0009-अंगारे पर चलते भक्त, 0010-छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार. भदानीनगर. कुरसे गांव में दो दिवसीय मंडा पूजा सोमवार को संपन्न हुआ. इसका उदघाटन विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि मंडा पूजा भगवान शिव व माता पार्वती की आस्था का पर्व है. शिव भक्त दहकते अंगारे पर चलकर व बनस झूला पर झूलकर अपनी असीम भक्ति का परिचय देते हैं. यह पूजा पुराने समय से ही होती चली आ रही है. उन्होंने आयोजकों से इसे आगे भी बरकरार रखने की अपील की. सत्यनारायण गिरि, गांवा देवती किशुन मुंडा, हनुमान चकिया, संतोष बेदिया, पटभोक्ता अरुण मुंडा, गोड़ाइत राजू करमाली, जुगनू करमाली, सहदेव ठाकुर की देखरेख में पूजा संपन्न हुई. 75 भोक्ताओं ने बनस झूला पर झूलकर अपनी भक्ति का परिचय दिया. भोक्ता व 150 सोखताइन दहकते अंगारे पर चले. छऊ नृत्य कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. मंडा पूजा में अतिथि मुखिया संदीप उरांव, मनोज राम, दिलीप दांगी, विजय मुंडा, पंसस कार्तिक मुंडा, गिरधारी गोप उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष रामदास बेदिया, सचिव वीरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष जयदेव सिंह, संरक्षक फुलेश्वर तुरी, राणा प्रताप सिंह, राजेश्वर सिंह कपुर, जनार्दन मुंडा, पवन मुंडा, धनेश्वर यादव, जयलाल सिंह, महेश सिंह, संतोष यादव, पंकज सिंह, सन्नी सिंह, राजेंद्र तुरी, मनोहर करमाली, विनय सिंह, विजय मुंडा, पवन मुंडा, सचिन प्रसाद, संजय यादव, परमवीर, रामजनम, दीपक सिंह, अरुण सिंह, समीर, विनोद, सुबिर, मोती बेदिया का योगदान रहा. दूसरी ओर, मतकमा गांव में भी फूलखूंदी, बनस झूला, छऊ नृत्य आदि कार्यक्रमों के बीच मंडा संपन्न हुआ. आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है