चितरपुर. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के निदेशक के आदेशानुसार 24 से 29 अप्रैल तक पूरे राज्य में प्रखंड स्तर पर कार्यरत सभी सरकारी शिक्षकों का टीचर नीड एसेसमेंट (टीएनए) आकलन परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके तहत चितरपुर स्थित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में कुल 201 शिक्षकों ने टीएनए कार्यक्रम में भाग लिया. शिक्षकों से पांच खंड में 100 प्रश्न पूछे गये. इसमें शिक्षकों ने विषय में निपुणता (एसइ) के 25 प्रश्न, विषय संबंधित शिक्षण पद्धति (पीसीके) के 20 प्रश्न, सामान्य शिक्षण पद्धति (जीपी) के 15 पश्न, निरंतर और समग्र मूल्यांकन (सीसीइ) के 20 पश्न, शिक्षण दृष्टिकोण एवं व्यवसायिक क्षमता (टीपी-पीसी) के 20 प्रश्नों का जवाब सेंटा एप के माध्यम से ऑनलाइन दिया. इस दौरान शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नालिनी रंजन एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी इस्पिता तिर्की ने परीक्षा का निरीक्षण किया. टीएनए आकलन परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त सफल संचालन के लिए चितरपुर के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो इंशा अल्लाह को नियुक्त किया गया था. बीपीओ ने कहा कि टीएनए से शिक्षकों को विषय की जानकारी, पाठ योजना और मूल्यांकन की समझ के साथ उनके व्यक्तिगत दक्षताओं में वृद्धि और कौशल क्षमता बढ़ेगी. शिक्षण की गुणवत्ता और छात्रों के सिखाने के अनुभव में भी सकारात्मक परिवर्तन आयेगा. टीएनए के सफल संचालन में शिक्षक पॉवेल कुमार, राजेंद्र कुमा, हीरू प्रजापति, रामविलास महतो, शाहनवाज अहमद व राहुल कुमार का सराहनीय योगदान रहा. टीएनए परीक्षा को लेकर चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में उत्साह देखा गया. टीएनए के अंतर्गत मिले प्रश्न को लेकर शिक्षकों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी. कुछ शिक्षकों ने काफी सरलतापूर्वक प्रश्नों का उत्तर दिया. कुछ शिक्षकों को टीएनए के अंतर्गत मिले प्रश्न काफी कठिन लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है