रजरप्पा. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सांडी स्थित राज बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय के परीक्षार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. छात्रा किरण कृति 462 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. विद्यालय के टॉप-10 में किरण सहित नौ छात्राओं ने जगह बनायी. इसमें छात्रा सुजाता कुमारी 453 अंक, जया कुमारी 445 अंक, राजू साव 444, सोनाली कुमारी 439, सोनू कुमार 438, लक्ष्मी कुमारी 435, खुशबू कुमारी 427, गौरी कुमारी 423 एवं जिज्ञासा कुमारी ने 422 अंक प्राप्त किया. विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98.99 फीसदी रहा. प्राचार्य मनोज कुमार मिश्र, रवि प्रकाश केसरी, सोनू करमाली, प्रदीप कुमार महतो, सुमन कुमारी, निहारिका कुशवाहा, पिंकी कुमारी, मनोहर करमाली, मुकेश महतो, भारती कुमारी, सुमित्रा राज मुंडा, सुलेखा कुंडू, हिना परवीन, राजमुनी, अमिता एक्का, कुमारी सुधा, प्रेम चंद्र पोद्दार, सुनील कुमार, प्रिया कुमारी, शिवनारायण, अर्चना दास, उपेंद्र नारायण सिंह ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है