…फुटबॉल में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, दर्शकों ने भी बढ़ाया उत्साह रामगढ़. राधा गोविंद विश्वविद्यालय के तत्वावधान में रविवार को सीबीएसइ क्लस्टर तीन फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया. प्रतियोगिता में चौथे दिन राधा गाेविंद यूनिवर्सिटी के खेल मैदान व फुटबॉल मैदान रामगढ़ में 16 मैच खेले गये. पहला मुकाबला अंडर- 17 ग्रुप के दूसरे राउंड में ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल, रांची बनाम राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के बीच खेला गया. राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी की टीम स्कूल 4-0 गोल से विजयी रही. विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल, काशीडीह हाई स्कूल की टीम विजयी बनी. अंडर-19 ग्रुप में टेंडर हार्ट स्कूल रांची, मनन विद्या मंदिर स्कूल रांची की टीम विजयी बनी. अंडर-14 में दयावती मोदी स्कूल, जीबीआरसी बोधगया, विद्या बिहार रेजिडेंशियल स्कूल पूर्णिया की टीम विजयी रही. टीम वर्क और अनुशासन की भावना भी सिखाता है खेल : कुलाधिपति प्रतियोगिता की शुरुआत अतिथियों ने खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त कर की. मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने कहा कि खेल टीम वर्क और अनुशासन की भावना भी सिखाता है. संस्था की सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि जो टीम भावना को समझता है, वही असली जीवन में विजेता बनता है. मैदान में तालियों व जयघोषों की होती रही गूंज : प्रतियोगिता के चौथे दिन छात्रों, अभिभावकों व स्थानीय खेल प्रेमियों की भारी भीड़ रही. पूरे मैदान में तालियों व जयघोष की गूंज रही. खिलाड़ियों ने राधा गोविंद पब्लिक स्कूल द्वारा किये गये प्रबंध की सराहना की. यहां ठहरने, भोजन, मेडिकल सुविधा और सुरक्षा है. उद्घोषक शुभम सोनी व रंजीत गोप थे. रेफरी प्रताप कुमार व नमन कुमार थे. मौके पर राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार मोहंती, राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, राधा गोविंद इंटर कॉलेज के प्राचार्या डॉ सोमा पांडेय, डॉ अनिल कुमार, डॉ संजय प्रसाद सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है