ट्रैक्टर चालक फरार, ट्रैक्टर अभिकर्ता के कब्जे में 5 गिद्दी17-क्षतिग्रस्त कार्यालय 5 गिद्दी18-कब्जे में ट्रैक्टर गिद्दी. तेज गति से जा रहा बालू से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में भारतीय जीवन बीमा, ग्राहक सेवा केंद्र के कार्यालय में घुस गया. इससे कार्यालय तथा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना अहले सुबह लगभग तीन बजे की है. ट्रैक्टर चालक वहां से भाग गया, जबकि ट्रैक्टर एलआइसी अभिकर्ता के कब्जे में है. जानकारी मिली है कि बालू से लदा ट्रैक्टर तेज गति से गिद्दी सी-डाड़ी की ओर जा रहा था. ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और एलआइसी के कार्यालय में घुस गया. हालांकि, वहां पर कोई नहीं था, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. एलआइसी अभिकर्ता मो फारूख अंसारी ने कहा कि पिछले छह-सात माह पहले ही हमने यहां पर कार्यालय खोला है. ट्रैक्टर ने कार्यालय के साथ-साथ पूरा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे हमें लगभग चार लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है. ट्रैक्टर मालिक ने अभिकर्ता से बातचीत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है