23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल मंत्री से की ट्रेन में पानी नहीं रहने की शिकायत

रेल मंत्री से की ट्रेन में पानी नहीं रहने की शिकायत

रामगढ़. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत राम ने रेल मंत्री को एक्स व पत्राचार कर बरकाकाना से खुलने वाली ट्रेन में पानी नहीं रहने की शिकायत की है. इस संबंध में श्री राम ने कहा कि बरकाकाना जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनों में यात्री सुविधाओं पर स्थानीय रेल प्रबंधन गंभीर नहीं है. बुधवार को बरकाकाना स्टेशन से सौ से अधिक छात्र-छात्राएं फुटबॅाल, वॉलीबॉल, कबड्डी समेत अन्य खेलों में भाग लेने के लिए कोडरमा व हजारीबाग जाने के लिए पहुंचे थे. सभी खिलाड़ियों को ट्रेन संख्या 53374 बरकाकाना-कोडरमा से अपने गंतव्य के लिए रवाना होना था. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद सभी बच्चे समेत यात्री ट्रेन में सवार हुए. ट्रेन की किसी बोगी में पानी नहीं था. पानी नहीं होने की सूचना स्थानीय स्टेशन प्रबंधक को दी गयी. बताया गया कि प्लेटफॉर्म नंबर दो व पांच में पाइप लाइन की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी की किल्लत हो रही है. इस समस्या को जल्द ठीक करा लिया जायेगा. ट्रेन बिना पानी के ही खुल गयी थी. देर रात लगभग एक बजे कोडरमा पहुंची. इससे विद्यालय के बच्चों समेत रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई. रेल मंत्रालय व रेलवे विभाग के अधिकारी यात्री सुविधा को लेकर गंभीरता से जांच करते हैं. आवश्यक दिशा-निर्देश देकर यात्री सुविधा को प्राथमिकता देते हैं. श्री राम ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel