भुरकुंडा. विस्थापित प्रभावित ग्रामीण व शहरी क्षेत्र संयुक्त मोर्चा की बैठक बुधवार को सुंदरनगर पंचायत भवन में हुई. अध्यक्षता मनोज राम ने की. बैठक में लोगों ने कहा कि 26 जून को भुरकुंडा लोकल सेल मामले को लेकर भुरकुंडा पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया था. मांग पत्र पर अभी तक प्रबंधन ने कोई पहल नहीं की है. लोगों ने कहा कि क्षेत्र के बेरोजगार युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. लोकल सेल चालू होने से रोजगार मिलता. क्षेत्र में खुशहाली आती. बैठक में निर्णय हुआ कि एक सप्ताह के अंदर यदि प्रबंधन ने लोकल सेल चालू नहीं किया, तो बलकुदरा खदान से कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी जायेगी. लोगों ने लोकल सेल चालू करते हुए मजदूरों को काउंटर पेमेंट की व्यवस्था करने की मांग की है. बैठक में रामफल बेदिया, श्रीनाथ करमाली, मुकेश राउत, ब्यास पांडेय, किशुन नायक, प्रेम पासवान, राजेश मंडल, जिलानी अंसारी, शंकर तुरी, बालेश्वर राम, द्वारिका बेदिया, कृष्णा कुशवाहा, आजाद भुइयां, राजू मुंडा, पप्पू ठाकुर, निर्मल करमाली, दिनेश राम, भोला राम, राजेश, आकाश, लाली करमाली, राजेंद्र, रवि, रोशन पासवान, विक्रम गुप्ता, उमेश मुंडा, संजय, जितेंद्र वर्मा, कृष्णा बेदिया, संजय, करमवीर राम, उमेश उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है