विशेष टीम का गठन कर आरोपी से की गयी पूछताछ, तो मामले का हुआ खुलासा ::आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व वस्त्र बरामद, हत्या में संलिप्तता स्वीकार की 17 आर. 1. हत्या मामले को लेकर प्रेस वार्ता करते एसपी. रामगढ़. मुहर्रम की शाम मो सयूब अंसारी का पुत्र सउद (24 वर्ष) लापता हो गया था. 11 जुलाई को पीरी स्थित अमान अंसारी के बंद चिमनी ईंट भट्ठा से उसका शव बरामद किया गया. इसके बाद पतरातू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर 13 जुलाई को आरोपी पीरी बरकाकाना निवासी आफताब अंसारी (पिता मो शाहीद अंसारी) को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गयी. पूछताछ में उसने डुडगी निवासी एबाद उर्फ आबाद (पिता मोहम्मद मुस्ताक अंसारी) के साथ मिल कर हत्या करने की बात स्वीकार की. उक्त बातें एसपी अजय कुमार ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कही. कहा कि दोनों पूर्व में अमान अंसारी के ईंट भट्ठा में काम कर चुके थे और जेल भी जा चुके हैं. मुहर्रम की शाम आफताब, एबाद, अशफाक अंसारी व सउद पीरी कर्बला रोड की ओर गये थे. नशा करने के बाद तीनों में टर्बो को बेचे जाने को लेकर विवाद हो गया. सउद ने कहा कि वह टर्बो को नहीं बेचेगा. मालिक हम पर भरोसा करता है. इस बात पर तीनों में विवाद बढ़ गया. इसके बाद आफताब व एबाद ने चाकू से सउद की हत्या कर दी. इसके बाद अमान अंसारी के बंद चिमनी ईंट भट्ठा में शव को छिपा दिया. पुलिस ने अभियुक्त आफताब अंसारी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके घर से घटना के दिन पहने गये कपड़ों को बरामद कर लिया. 14 जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 16 जुलाई को एबाद को ओरमांझी से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मसमोहना नदी से हत्या में प्रयुक्त चाकू, कपड़े व जूता बरामद किये गये. तीसरे अभियुक्त अशफाक अंसारी को उसी दिन ग्राम पीरी स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया. तीनों अभियुक्तों ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी : छापामारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी, पुलिस निरीक्षक सतेंद्र कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भदानीनगर ओपी प्रभारी, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक हरदुगन होरो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है