25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैरिकेडिंग को तोड़ कर भाग रहा था चालक, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

बैरिकेडिंग को तोड़ कर भाग रहा था चालक, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

प्रतिनिधि, रामगढ़. रामगढ़ पुलिस ने रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे मिनी ट्रक पर लदे आठ बोरा डोडा को जब्त किया है. इसकी कीमत लगभग 15 लाख बतायी गयी है. इस मामले में गुरुवार की रात डोडा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रांची से एक मिनी ट्रक डोडा लेकर हजारीबाग की ओर जा रहा है. एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद व प्रशिक्षु डीएसपी फैजान अहमद के नेतृत्व में टीम का गठन कर एनएच-33 पर वाहन जांच शुरू की गयी. इस दौरान मिनी ट्रक (पीबी13-बीएफ0-8675) को जांच के लिए रोकवाया गया, लेकिन चालक पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए तेजी से भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा. ट्रक की जांच करने के दौरान आठ बोरे में छिपा कर रखे गये करीब 128.7 किलो डोडा (मादक पदार्थ) को बरामद किया गया. ट्रक चालक सह मालिक व उपचालक से मिनी ट्रक में लोड डोडा के संबंध में कागजात की मांग की गयी. उसने कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद डोडा जब्त कर चालक व उप चालक को अवैध मादक पदार्थ के परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में मांडू थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. डोडा ले जानेवाले लोगों की पुलिस कर रही है पता : एसपी ने बताया कि जिला में अफीम की खेती नहीं होती है, लेकिन पहले भी रामगढ़ में डोडा पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण इस क्षेत्र से वाहनों का परिवहन होता है. पहले भी पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के वाहन से परिवहन किये जा रहे डोडा को जब्त किया गया है. पुलिस पता कर रही है कि डोडा कहां से रखा गया है. इसे कहां ले जाया जा रहा था और इसमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं. नकद , मोबाइल, पेन कार्ड, एटीएम, आरसी कार्ड व कागजात जब्त : एसपी ने बताया कि पुलिस ने आठ बोरा डोडा को जब्त किया है. इसकी बाजार मूल्य लगभग 15 लाख है. पुलिस ने छह चक्का मिनी ट्रक, नकद पचास हजार, मोबाइल, पेन कार्ड, एटीएम व आरसी कार्ड, मोबाइल व कागजात जब्त किया है. छापामारी टीम में मांडू के पुलिस निरीक्षक रजत कुमार, थाना प्रभारी सदानंद कुमार, सअनि सुरेंद्र सोय व मांडू थाना के पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel