28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उर्दू पढ़ने-लिखने वालों को प्रोत्साहित करें : डॉ शाहनवाज

उर्दू पढ़ने-लिखने वालों को प्रोत्साहित करें : डॉ शाहनवाज

रामगढ़. अंजुमन फरोग-ए-उर्दू रामगढ़ जिला इकाई की बैठक रविवार को अल फातिमा गर्ल्स हाई स्कूल में हुई. बैठक की अध्यक्षता हाजी रइस खान ने की. बैठक में अंजुमन फरोग-ए-उर्दू उत्तरी छोटानागपुर के प्रभारी डॉ शाहनवाज खान ने कहा कि उर्दू सिर्फ एक जुबान नहीं, बल्कि एक तहजीब है. उर्दू बोलना, पढ़ना व लिखना मतलब अपनी तहजीब को जिंदा रखना है. उर्दू पढ़ने-लिखने वालों को प्रोत्साहित करना चाहिए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 22 जून को उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल, चितरपुर में अंजुमन फरोग-ए-उर्दू जिला इकाई व आइटा के संयुक्त तत्वावधान में जिले के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने उर्दू विषय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किया है. इसके लिए मैट्रिक, इंटर, बीए व एमए के उर्दू पर्चे में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फॉर्म भर कर जमा करना होगा. योग्य विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. संचालन कारी सज्जाद अहमद बरकाती ने किया. बैठक में डॉ शाहनवाज खान, हाजी रइस खान, कारी सज्जाद अहमद बरकाती, मो असलम, शाहिद अंसारी, आदिल अंसारी और रमीज रजा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel