गिद्दी (हजारीबाग). बाधित पेयजल आपूर्ति बहाल कराने व प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग को लेकर मजदूरों ने गुरुवार को सिरका परियोजना का उत्पादन कार्य लगभग पांच घंटे तक बाधित रखा. सिरका पीओ के आश्वासन पर दिन के 11 बजे मजदूर काम पर लौटे. जानकारी मिली है कि सिरका व अरगड्डा मजदूर कॉलोनी में पिछले दो-तीन दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित है. इससे नाराज होकर मजदूरों ने सुबह छह बजे सिरका परियोजना का उत्पादन कार्य बाधित कर दिया. मजदूरों ने कहा कि मजदूर कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति बाधित है. इससे मजदूरों को कई तरह की परेशानी हो रही है. मजदूरों ने कहा कि पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था यहां पर लचर है. प्रबंधन भी उदासीन है. इसके कारण आये दिन इस तरह की समस्या होती रहती है. मजदूरों ने कहा कि ओबी का उठाव व ढुलाई आउटसोर्सिंग कंपनी कर रही है, लेकिन पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है. प्रदूषण से मजदूर परेशान हैं. आंदोलन में मुन्ना सिंह, पिंटू सिंह, लालमोहन महतो, सुखदेव महतो, एहसान अंसारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है