23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर तत्पर है सरकार : ममता

ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर तत्पर है सरकार : ममता

गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र में विधायक ममता देवी एवं जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने तीन अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा तत्पर है. लोगों की मांग के अनुसार योजनाओं की स्वीकृति दी जा रही है. इन योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण होने से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि गोला प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के समक्ष कई समस्याएं हैं. सरकार बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने में लगी हुई है. उन्होंने दिव्यांगों के विकास को लेकर सरकार की योजनाओं की सराहना की. दिव्यांगों को हरसंभव सहयोग करने की बात कही. इस दौरान दिव्यांग संघ ने विधायक के पास कई मांगों को रखा. विधायक ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इस दौरान गोमती नदी में सीढ़ी निर्माण एवं बजरंगबली मंदिर से राजमल नायक के घर तक पीसीसी पथ एवं दिव्यांग नेत्रहीन आवासीय विद्यालय केनके में चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. उक्त तीनों योजनाएं 83 लाख रुपये की लागत से पूरी होगी. मौके पर प्रीतम झा, अमित महतो, संतोष सोनी, कमाल शहजादा, विजय ओझा, जनार्दन पाठक, गुलाम सरवर, बबलू साव, रंजू देवी, ललन कुशवाहा, रवि हाजरा, मनोज पुजहर, जितेंद्र साहू, प्रमोद अग्रवाल, संदीप कुशवाह, मनोरंजन महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel