22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वोदय निकेतन के समीप वन महोत्सव का आयोजन

सर्वोदय निकेतन के समीप वन महोत्सव का आयोजन

कुजू. वन ही झारखंड राज्य की पहचान है. हर झारखंडी का दायित्व है कि वह पेड़ लगाने के साथ-साथ उचित देखभाल भी करें. उक्त बातें मांडू विधायक तिवारी महतो ने कही. श्री महतो शनिवार को रामगढ़ वन प्रमंडल द्वारा सर्वोदय निकेतन विद्यालय के समीप आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वन है, तो जीवन है. वनों के कारण ही हम सभी के जीवन में हरियाली है. उन्होंने सभी लोगों को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाने को कहा. मुख्य अतिथि को पौधा देकर स्वागत किया गया. विशिष्ट अतिथि कुजू ओपी के अख्तर अली, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि नरेश महतो, तेजनाथ महतो, मुखिया राकेश मेहता रॉक, मुखिया जयकुमार ओझा, मुखिया ललिता देवी, अशोक कुमार, प्राचार्य सूर्यनाथ यादव ने जंगल बचाने के लिए लोगों के अंदर जागरूकता लाने की बात कही. लगाये गये पौधों को संरक्षण करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुजू वन क्षेत्र पदाधिकारी बटेश्वर पासवान ने की. संचालन वनरक्षी देवेंद्र धर ने किया. मौके पर आनंद कुमार, यशवंत कुमार, रंजीत कुशवाहा, सत्य प्रकाश वर्मा, रीमा कुमारी, रंजीत कुमार, वीरू महतो, पवन अग्रवाल, रोहित कुमार, नीतेश मुंडा, अजीत कुमार, संजय कुमार, एस कुमार, फुलेश्वर साव, नीतेश गुप्ता, रमेश, गुलाम नबी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel