एक माह में होगा रैयतों की मांगों का समाधान : प्रबंधन गिद्दी. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को अंचलाधिकारी, गिद्दी सी के पीओ और झामुमो के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में रैयतों की समस्याओं, बकाया मजदूरी तथा लोकल सेल के मुद्दें पर चर्चा हुई. वार्ता में कोलियरी प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि रैयतों की मांगों का समाधान एक माह के अंदर करने का प्रयास किया जायेगा. वैकल्पिक रोजगार के तौर पर लोकल सेल के लिए कोयले का ऑफर शीघ्र भेजने की बात कही. झामुमो नेताओं ने आरोप लगाया कि गिद्दी सी से पावर प्लांट के लिए कोयले की ढुलाई हो रही है, लेकिन मजदूरों की बकाया राशि लंबित रखी गयी है. इस पर चर्चा हुई. लोकल सेल संचालन समिति ने चेतावनी दी कि अगर गिद्दी सी लोकल सेल के लिए समय पर कोयले का ऑफर और बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ, तो गिद्दी सी में कोयला ढुलाई ठप कर दी जायेगी. सीओ व प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल की जायेगी. वार्ता में सीओ कमलकांत वर्मा, पीओ मो. शकील अख्तर, रोहित मिश्रा, नाजिर संदीप कुमार, उमेश कुमार, रवींद्र कुमार, झामुमो नेता लखनलाल महतो, श्रीनाथ महतो, रैयत संदीप हांसदा, भोला मांझी, सुरेश हांसदा, मेहीलाल, बिरसा मांझी, अर्जुन कुमार, मोबारक, वारिश, ताजुद्दीन, मोबिन, इम्तियाज अंसारी, सद्दाम अंसारी, राजकुमार लाल, कृष्णा महतो, रामदेव महतो, विजय हांसदा, राजेश महतो, असलम अंसारी, गणेश महतो, जयलाल महतो, हुसैनी मियां, तहसीन कमर, अकबर, बिहारी महतो, तुलसी, हृदय महतो, राजू महतो, केतर मुंडा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है