गिद्दी (हजारीबाग). मांगों को लेकर गिद्दी सी परियोजना पदाधिकारी व संयोजक मंडली के बीच बुधवार को परियोजना कार्यालय में वार्ता हुई. वार्ता में तीन मांगों पर सहमति बनी. कोलियरी प्रबंधन ने कहा कि मजदूरों की राशि को लेकर हाइवा लिफ्टरों से बातचीत की जायेगी. गिद्दी सी लोकल सेल के लिए एक-दो दिन के अंदर कोयले का ऑफर भेजा जायेगा. प्रबंधन ने कहा कि मैनुअल लोडिंग के सवाल पर आने वाले दिन में पुन: बैठक की जायेगी. प्रबंधन ने संयोजक मंडली की मांगों के समाधान के लिए एक सप्ताह का समय लिया है. प्रबंधन के इस आश्वासन पर संयोजक मंडली ने गिद्दी सी में 22 मई से होने वाले आंदोलन को स्थगित कर दिया है. वार्ता में पीओ मो शकील अख्तर, मैनेजर रामाशीष राम, मुखिया लखनलाल महतो, संयोजक मंडली के रतिलाल मरांडी, गणेश महतो, राजेश महतो, पप्पू सिंह, नेमन यादव, असलम अंसारी, कुदुस अंसारी, किनू मियां, इम्तियाज अंसारी, इसाक अंसारी, कुलेश्वर राम, श्रीनाथ महतो, कुमेश्वर महतो, राजू महतो, सुबोध महतो, रूपलाल चौधरी, हुसैनी मियां, नागेश्वर पटेल, तुलसी महतो, चंद्रदेव महतो, रति महतो, भुवनेश्वर बेदिया, जयलाल महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है