25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन ने रैयतों के साथ की वार्ता, बनी सहमति

गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन ने रैयतों के साथ की वार्ता, बनी सहमति

गिद्दी (हजारीबाग). गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन ने मंगलवार को सतकड़िया के रैयतों के साथ वार्ता की. वार्ता में रैयतों की कई मांगों पर सहमति बनी. वार्ता में झामुमो के वरिष्ठ नेता सह अबुआ संताल समाज भारत दिशोम के विनोद किस्कू ने सतकड़िया के रैयतों की मांगों को रखा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन पहले के समझौता को पूर्ण रूप से लागू नहीं कर रहा है. कोलियरी प्रबंधन ने कहा कि सतकड़िया के जिन रैयतों को नौकरी दी जायेगी, उनका आवेदन 11 जून से परियोजना में लिया जायेगा. कोलियरी प्रबंधन ने कहा कि रैयतों को पुनर्वास की व्यवस्था देने के लिए प्रबंधन तैयार है. इसके लिए जगह का चयन कर रैयतों को दिखाया जायेगा. इसमें रैयतों को भी सहयोग करने की जरूरत है. कोलियरी प्रबंधन ने कहा कि लोकल सेल में अभी गाड़ियां कम लग रही हैं, लेकिन अरगड्डा जीएम से बातचीत कर गाड़ियां बढ़ायी जायेंगी. वार्ता में प्रबंधन ने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर अरगड्डा जीएम के साथ रैयतों की वार्ता जल्द करायी जायेगी. झामुमो नेता विनोद किस्कू ने कहा कि वार्ता में प्रबंधन ने रैयतों की मांगों पर गंभीरता दिखायी है. वार्ता में प्रबंधन की ओर से गिद्दी सी के पीओ मो शकील अख्तर, मैनेजर रामाशीष राम, कार्मिक प्रबंधक शिव कुमार, पीयूष कुमार, रैयत राजेश टुडू, शिवजी बेसरा, सुरेश सोरेन, सुरेश बेसरा, अरुण लाल, राजेश बेदिया, महेश ठाकुर, सैफुल हक, सुरेश हांसदा, कालीदास मांझी, दिलीप सोरेन, शशिकांत सोरेन, राजेश सोरेन, नरेश, आनंद टुडू, संजीत टुडू, तालो मांझी, सूरज बेसरा, राकेश सोरेन, रविकांत सोरेन, दिलीप बेसरा, शिव बेसरा, बहाराम सोरेन, राज बेसरा, प्रदीप सोरेन, दिलीप हांसदा, राकेश मरांडी, विशाल, राहुल, प्रमोद, संदीप, प्रेम बेसरा, संजीव टुडू, जागो मांझी, राजेश, जसवीर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel