प्रतिनिधि, गिद्दी सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक सिविल राजेश मोहन ने शनिवार को अरगड्डा-सिरका में जीर्णोद्धार किये गये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उदघाटन किया. इस मौके पर महाप्रबंधक सिविल राजेश मोहन ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन कर्मियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सीसीएल में 10 पुराने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है. छह जगहों पर नये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जा रहे हैं. इसका कार्य रांची मेकॉन द्वारा कराया जा रहा है. अरगड्डा-सिरका में दो करोड़ की लागत से इसका जीर्णोद्धार किया गया है. अरगड्डा-सिरका के 2500 घरों में अब शुद्ध पानी मिलेगा. वर्ष 2016 से अरगड्डा-सिरका स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी फिल्टर का कार्य बंद था. इसके बाद महाप्रबंधक सिविल राजेश मोहन ने गिद्दी व रैलीगढ़ा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के अंत तक इन दोनों जगहों पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूरा हो जायेगा. इसके बाद गिद्दी व रैलीगढ़ा कॉलोनी के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. मौके पर सीसीएल मुख्यालय के आशीष कुमार, स्टाफ ऑफिसर सिविल गौरव तिवारी, एसओपी मो. एफ हक, अभियंता मो. यासीर, अंशु अग्रवाल, मनीष अंबष्टा, ऋचा टाइटर, निखिल श्रीवास्तव, रजत जायसवाल, मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री, अरुण कुमार सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, मधुसूदन सिंह, बिजेंद्र प्रसाद, कमरूद्दीन खान, प्रशांत बेलथरिया, सत्येंद्र कुमार, संजय कुमार, जगदीशचंद्र बेदिया, मुस्तफा खान, दीना महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है