24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूरों ने फैक्ट्री के मालिक बदलने पर गेट जाम किया, गिरीडीह सांसद सहित अन्य नेता पहुंचे

गोला के कमता स्थित ब्रह्मपुत्र मैटेलिक प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों ने सोमवार को फैक्ट्री प्रबंधन बदल जाने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए गेट जाम कर दिया.

फोटो फाइल : 19 चितरपुर डी – गेट जाम करते मजदूर फोटो फाइल : 19 चितरपुर ई – मौजूद गिरीडीह सांसद :-फैक्ट्री मालिक को बुलाने की मांग पर अड़े मजदूर गोला. गोला के कमता स्थित ब्रह्मपुत्र मैटेलिक प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों ने सोमवार को फैक्ट्री प्रबंधन बदल जाने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए गेट जाम कर दिया. जिससे फैक्ट्री का उत्पादन दिनभर बाधित रहा. मजदूरों ने बताया कि बीएमएल फैक्ट्री की स्थापना के समय स्थानीय रैयतों से जमीन ली गयी थी. इस दौरान विस्थापित रैयतों को फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा फैक्ट्री में नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा इस पर अभी तक बहुत काम नहीं किया गया. मजदूरों ने बताया कि पूर्व के मालिक हर्ष साहू के द्वारा उक्त फैक्ट्री को दूसरे मलिक के हाथों बेच दिया गया है. जिससे हम लोगों के साथ किये गये पूर्व का वार्ता एवं समझौता को लेकर संशय की स्थिति है. मजदूरों ने कहा कि हम लोगों को नये मालिक के साथ में किसी भी प्रकार का कोई भी बातचीत नहीं करना है. हम लोग चाहते हैं कि पूर्व के मालिक एक बार फैक्ट्री आये और हम लोगों के साथ में किये गये अपने वादों से नये प्रबंधन को अवगत करा दें. साथ ही हम लोगों को विश्वास दिला दें कि पूर्व में किये गये सभी समझौता एवं वार्ता के अनुसार रैयत एवं विस्थापितों को नया प्रबंधन भी पालन करेगा. लेकिन मजदूरों के बुलाने के बाद भी फैक्ट्री के मालिक हर्ष साहू फैक्ट्री नहीं पहुंचे. जिस कारण मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं किया गया. जिस कारण समाचार भेजने तक मजदूर फैक्ट्री गेट के समक्ष डटे हुए थे. इस संबंध में कंपनी के प्रबंधक अंजनी सिंह ने बताया कि मुझे ऑफिशियल रूप से मलिक बदलने की कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि मजदूरों के मांग से फैक्ट्री के मालिक को अवगत करा दिया गया है. बताया जाता है कि पिछले कई वर्षों से उक्त फैक्ट्री घाटे में चल रही थी. साथ ही करोड़ों रुपया बैंक का लोन भी बकाया है. इस वजह से फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा दूसरे के हाथों फैक्ट्री को बेच दिया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा नहीं की गयी. गिरीडीह सांसद सहित अन्य पहुंचे उधर मजदूरों के प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, कांग्रेस नेता बजरंग महतो एवं जेएलकेएम नेता संतोष चौधरी सहित अन्य लोग भी फैक्ट्री गेट पहुंचकर मजदूरों की समस्याओं से अवगत हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel