घाटोटांड़. पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान (न्यास) ने शनिवार को बंजी में जन जागरण यात्रा निकाली. यात्रा में शामिल लोगों ने बंजी गांव सहित फाकोडीह के लोगों को योग के प्रति जागरूक किया. यात्रा में पूनम प्रसाद, आरती देवी, पुष्पा देवी, तेसोमनी देवी, चिंता साहू, कांति साहू, सुलोचना साहू, हीरा देवी, सुषमा साहू, अशोक कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, तिलेश्वर राम, रवि कुमार निषाद, मनोज कुमार, राजकुमार भदानी, बलविंदर कुमार महतो शामिल थे. गौरतलब हो कि बंजी दुर्गा मंडप परिसर में 15 जून से सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर का समापन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होगा. 19 जून को सुबह पांच बजे से स्कूली बच्चों सहित योग प्रेमी प्रभातफेरी निकालेंगे. जन जागरण यात्रा में महिला मंडली की बैजयंती साहू के नेतृत्व में महिलाओं ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है