चितरपुर. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को प्री खरीफ विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया गया. इसमें चितरपुर पूर्वी पंचायत, लारीकलां एवं मारंगमरचा पंचायत के तेबरदाग के किसानों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से फीडबैक लिया गया. चितरपुर पूर्वी के मुखिया भानुप्रकाश महतो ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. ग्रामीण क्षेत्र के किसान इन योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बने. कृषि वैज्ञानिक डॉ सुधांशु शेखर ने किसानों को कृषि के प्रति जागरूक रहने की बात कही. उन्होंने उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी के साथ पशुधन, मुर्गीपालन, मत्स्यपालन की जानकारी दी. कृषि विकास के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में किसानों को जानकारी दी. मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ सुधांशु शेखर, डॉ सुमया साहा, डॉ सोमनाथ राय, डॉ बीसी वर्मा, चित्रा सिंह मुंडा, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चंद्रमौली मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है