27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

103 पीस कोडीन कफ सिरप जब्त, युवक गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर फुटानी मोड़ चेकनाका के पास थाना प्रभारी ने की छापेमारी

बरहरवा. थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बरहरवा-फरक्का मुख्य पथ अंतर्गत फुटानी मोड़ चेकनाका के पास से प्रतिबंधित 103 पीस कोडीन कप सिरप बरामद किया गया है. युवक को भी गिरफ्तार किया गया है, उसकी पहचान बरहरवा थाना क्षेत्र के मेहंदीडांगा निवासी मसूद आलम के रूप में की गयी है. गिरफ्तार मसूद ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिबंधित कफ सिरप पश्चिम बंगाल के फरक्का से फरीदपुर होते हुए अपने घर मेहंदीडागा लेकर आ रहा था. वह कफ सिरप को नशा करने वाले युवाओं को बेचता था. थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के क्रम में कई अहम जानकारी मिली है. प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की थोक बिक्री करने वाले व धंधे में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार युवक के पास से बाइक (जेएच 18एच 9603) भी बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 213/25 दर्ज कर मसूद आलम को जेल भेज दिया है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.16 जुलाई को भी पुलिस ने बरामद किया था सिरपबरहरवा थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोला दुर्गा मंदिर के पास से बरहरवा पुलिस ने 16 जुलाई को 34 पीस कोडीन कफ सिरप बरामद किया था. टोटो चालक टोटो छोड़ कर मौके से फरार हो गया था. बाद में पुलिस की जांच में माधोपाड़ा के रफीकुल आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मामले में भी पुलिस कुछ लोगों की तलाश में जुटी है.

नशे के रूप में उपयोग होता है कोडीन कफ सिरप

बरहरवा इलाके में चाय दुकान, पान दुकान व नाश्ते दुकान में अवैध तरीके से कोडीन कफ सिरप की बिक्री की जाती है. इसका युवा वर्ग के लोग नशे के रूप में करते हैं. बरहरवा के शहरी इलाके के साथ इसकी बिक्री अब ग्रामीण क्षेत्र में भी होने लगी है. वहीं, पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से इसकी खरीद-बिक्री करने वालों के बीच हड़कंप मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel