प्रतिनिधि, बरहेट. मंगलवार को बाबा गाजेश्वरनाथ धाम में लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। उन्होंने गंगाजल, दूध, बेल पत्र, चंदन, भांग और पुष्प अर्पित कर मनोकामनाएं मांगी. मंदिर परिसर ”हर हर महादेव” और ”बोल बम” के जयकारों से गुंजायमान रहा. शिवगादी मंदिर प्रबंध समिति के स्वयंसेवकों और प्रशासन के जवानों ने सुलभ जलाभिषेक सुनिश्चित कराया। श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क व्यवस्थाएं की गयी थीं. प्रबंध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रूपक साह ने बताया कि शिवगादी धाम के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ती जा रही है और उनकी सेवा में कोई कमी नहीं रखी जायेगी. विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त करती रही और बाइक एम्बुलेंस सेवा बरहेट-शिवगादी सड़क पर तैनात रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है