24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरहरवा में सड़क सुरक्षा को लेकर चला विशेष जांच अभियान

24 वाहनों से वसूले गये 47 हजार

पतना.सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन विभाग व पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से बरहरवा थाना क्षेत्र के पतना चौक पर शनिवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. सड़क सुरक्षा अभियंता अनुज पराशर व सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार के नेतृत्व में दर्जनों दो पहिया, चार पहिया एवं टोटो सहित अन्य वाहनों को रोक कर उनके कागजातों की जांच की गई. विशेष कर बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले बाइक चालकों पर कार्रवाई करते हुये उनसे जुर्माना वसूला गया. साथ ही भविष्य में हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने की हिदायत दी गयी. वहीं, कई चार चक्का वाहनों को रोककर ड्राइविंग लाइसेंस सहित गाड़ी के संपूर्ण कागजातों की जांच की गयी एवं कागजात अधूरा रहने पर ऑनलाइन जुर्माना भी वसूला गया. रोड सेफ्टी इंजीनियर अनुज पराशर ने बताया कि जांच में कुल 24 वाहन से करीब 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. जांच के दौरान सभी ई-रिक्शा (टोटो) चालकों को 10 दिनों के अंदर आवश्यक दस्तावेज बनाने का समय देकर छोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि आगामी 28-29 जुलाई को विशेष कैंप लगाया जायेगा, जहां सभी ऑटो चालक जाकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया के साथ ऑटो का परमिट ले लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel