प्रतिनिधि, बरहरवा/फ़रक्का. कोडीन आधारित प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल की तस्करी बड़े पैमाने पर साहिबगंज जिले के बरहरवा से फरक्का होते हुए पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक इलाके में की जा रही है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल की फरक्का थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 495 बोतल फेंसिडिल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के फरक्का एसडीपीओ शेख समसुद्दीन और आईसी नीलोत्पल मिश्र द्वारा एक प्रेसवार्ता में बताया गया कि झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहरवा मुख्य पथ होते हुए फरक्का थाना क्षेत्र के बेवापुल के समीप एक ऑटो को जांच के लिए रोका गया. ऑटो में सवार तीन युवकों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी. जब ऑटो की तलाशी ली गई तो वहां से 495 बोतल फेंसिडिल कफ सिरप बरामद की गई. सभी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. गिरफ्तार युवकों में मालदा जिले के कालियाचक निवासी बेनजीर आलम, मालदा के बैस्टमनगर थाना निवासी नुरुल इस्लाम और आलमीन मियां शामिल हैं. तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें जंगीपुर जेल भेज दिया गया है. वहीं, तीनों से पूछताछ के क्रम में पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये युवक बरहरवा में किसके पास से प्रतिबंधित कोडीन आधारित फेंसिडिल कफ सिरप खरीदकर तस्करी कर रहे थे. बंगाल पुलिस अब झारखंड पुलिस के सहयोग से इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में जुटी हुई है. चोरी के 23 मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के फरक्का बस स्टैंड के समीप फरक्का थाना पुलिस ने अभियान चलाते हुए विभिन्न कंपनियों के चोरी किए गए 23 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इस संबंध में मालदा जिले के कालियाचक निवासी अकेलालूर आलम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये सभी मोबाइल कोलकाता से चोरी कर लाए जा रहे थे और यहां सस्ते दामों पर बेचने का काम किया जा रहा था. इसमें एक पूरा गिरोह सक्रिय है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है