संवाददाता, साहिबगंज. जिला परिवहन कार्यालय साहिबगंज में निबंधित ऑटो रिक्शा मालिकों द्वारा शत प्रतिशत परमिट नहीं लेने से राजस्व की हानि और वाहनों का अवैध परिचालन हो रहा है, जो नियमविरुद्ध है. उप परिवहन आयुक्त-सह-संताल परगना, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, दुमका के आदेशानुसार सभी निबंधित ऑटो रिक्शा के लिए परमिट निर्गत करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत मंगलवार को जिला परिवहन कार्यालय साहिबगंज में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 50 ऑटो रिक्शा मालिकों ने भाग लिया और ऑनलाईन परमिट प्रक्रिया की जानकारी एमवीआइ अभिषेक मुण्डा और अमन कुमार द्वारा दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है