24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाप मुक्ति दिलाने के लिए जीवित हुए थे प्रभु : फादर तिर्की

कब्र पर मोमबत्ती जलाया गया

तीनपहाड़. ईसाई समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला पर्व ईस्टर संडे शनिवार की रात को मुंडली चर्च में मनाया गया. ईसाइयों का मानना है कि क्रूस पर चढ़ाने के बाद प्रभु यीशु की मृत्यु हो जाती है. फिर वे जी उठते हैं. उस दिन शनिवार की मध्य रात्रि करीब 2:30 बज रहा था. ईसाइयों द्वारा ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाता है. मानना है कि ईश्वर के पुत्र के रूप में प्रभु का पुनर्जन्म हुआ. वे धरती पर हो रहे पाप को खत्म करने और सच्चाई को कायम करने के लिए ही धरती पर आये थे. प्रभु लोगों को संदेश देते थे कि आपस में प्रेम करो. मुंडली चर्च में फादर दीपक तिर्की द्वारा मिस्सा पूजा की गयी. बाइबल का पाठ पढ़ा गया. लोगों ने प्रभु के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. इसाई समुदाय के लोगों ने अपने घरों से गुजरे लोग जो इस दुनिया में नहीं है, उनके कब्र पर मोमबत्ती जलाया गया और प्रार्थना की गयी. इसमें हाथीगढ़, कल्यानचक, अयोधया, सगड़भंगा में भी ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में फादर मारियानुस लकड़ा, फादर कीस्टोफर एक्का, फादर सुमित कुल्लू, फादर चार्ल्स टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel