राजमहल
झारखंड मुक्ति मोर्चा के राजमहल, उधवा, प्रखंड एवं राजमहल नगर कमेटी की संयुक्त बैठक पार्टी के वरिष्ठ नेता मो मारूफ उर्फ गुड्डू की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष मुर्शिद राजा ने किया. बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बिना सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड लागू किये जातिगत जनगणना किये जाने के विरोध में आगामी 27 मई को जिला मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई. राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी कि राज्य में बिना सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड के जातिगत जनगणना हो. झामुमो पूरे राज्य में कड़ा विरोध करेगी और ये हमारा अधिकार है. झामुमो महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष बसंती हांसदा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सरना कोड/आदिवासी धर्म कोड विधेयक पर आज पांच वर्ष के उपरांत भी कोई निर्णय नहीं लिया गया. यह भाजपा की आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. झामुमो कार्यकर्ता भाजपा की इसी आदिवासी विरोधी मानसिकता को उजागर करेंगे. केंद्रीय समिति सदस्य एखलाकुर रहमान और राजमहल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमेन केताबुद्दीन शेख ने कहा कि झामुमो आदिवासियों के हक अधिकार की लड़ाई वर्षों से लड़ती आ रही है. केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आज तक आदिवासी को अलग धर्म कोड नहीं दिया गया. यह भाजपा के चाल व चरित्र को दर्शाता है. झामुमो इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी. जब तक आदिवासी धर्म कोड लागू नहीं होता है तब तक राज्य में जातिगत जनगणना नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों लोग पहुंचेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष अब्दुल बारीक़ शेख, झामुमो के राजमहल प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान, सचिव दुर्गा मंडल, उधवा प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली, सचिव विश्वजीत मंडल, राजमहल नगर अध्यक्ष आजाद शेख, सचिव स्मित चौरसिया, बच्चू मंडल, काजू मल्लिक, मो हेना, मो सलीम बेचन, विकास यादव, अब्दुल कादिर, जाकिर शेख, लखीराम मुर्मू, भैया किस्कू, शाहिद रिज़वी, आशीष यादव समेत संबंधित प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व नगर के वार्ड अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी