जन-मन आवास योजना में भुगतान के नाम पर ले रहा था रिश्वत प्रतिनिधि, बरहेट एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को बरहेट प्रखंड के पंचायत सचिव संतोष कुमार को प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना में भुगतान के नाम पर 3500 रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. शिकायत के अनुसार, बरहेट प्रखंड की बरमसिया पंचायत के करमटोक गांव निवासी लाभुक सुनील मालतो को जन-मन आवास योजना (पंजीयन संख्या- जेएच151989-540) के तहत 30 हजार रुपये पहली किस्त के रूप में भुगतान हुआ था. दो लाख 20 हजार रुपये की प्राक्कलित राशि की दूसरी किस्त के भुगतान के नाम पर बरमसिया व फुलभंगा पंचायत में तैनात पंचायत सचिव संतोष कुमार द्वारा लाभुक से 7500 रुपये घूस मांगा जा रहा था. घुस नहीं देने पर जियो टैगिंग नहीं किया जा रहा था. परेशान होकर सुनील मालतो ने इसकी शिकायत एसीबी दुमका से की थी. इसके बाद एसीबी की टीम ने मामले की जांच कर कांड संख्या 02/2025 दर्ज कर गुरुवार को जाल बिछाकर संतोष कुमार को 3500 रुपये रिश्वत लेते बरहेट प्रखंड मुख्यालय परिसर के पास एक चाय दुकान से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे अपने साथ दुमका ले गयी. इधर, पंचायत सचिव की गिरफ्तारी के बाद से प्रखंड मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. पंचायत सचिव संतोष कुमार बरहरवा प्रखंड के रतनपुर के रहने वाले हैं. पिछले कुछ वर्षों से बरहेट की बरमसिया एवं फुलभंगा पंचायत के पंचायत सचिव का पदभार संभाल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है