23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइ के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण

झूठा केस करने का आरोप

साहिबगंज.तीनपहाड़ थाना में पदस्थापित एसआइ अनिल कुमार पर शावलापुर गांव के ग्रामीणों ने झूठा केस लगाकर एक युवक को जेल भेजने का आरोप लगाया है. गुरुवार को लगभग 100 ग्रामीण एकत्र होकर पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में आवेदन सौंपा. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने गांव के चुनकु हेंब्रम को बिना किसी नोटिस के झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया. यह मामला कांड संख्या 107/25 के अंतर्गत दर्ज किया गया है, जिसकी सत्यता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बिना नोटिस के ही पुलिस द्वारा जेल भेजा जा रहा है. वे 22 जुलाई 2025 को थाना पहुंचकर अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया और मनमानी पर उतर आए. आवेदकों ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है. इस आवेदन पर कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर एवं अंगूठे के निशान लगाए हैं. इनमें फूलीन हेंब्रम, मारियम मुर्मू, तालामय मरांडी, होपना हंसदा, सीनिया मरांडी, कार्तिक कर्मकार, लखी टुडू, रानी हंसदा, दुलाल मरांडी, मुंशी हेंब्रम, माताल टुडू, कुलामती देवी, सजला हंसदा, देना हंसदा, सीमाती टुडू, मंझली मरांडी, बाहा किस्कू सहित दर्जनों लोग शामिल हैं. क्या कहते हैं पदाधिकारी

थाने में दर्ज मामले के आलोक में पुलिस सिर्फ अपना काम कर रही है. घटनाक्रम में एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है, जिससे कुछ लोगों को खराब लगा है. पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है.

नितिन खंडेलवाल, प्रभारी एसडीपीओ, राजमहल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel