बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र की श्रीकुंड पंचायत अंतर्गत अंधारकोठा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 703 में सहायिका के चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये अभ्यर्थी जसमीना खातून एवं सबीना खातून ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहरवा से लिखित शिकायत की है. अभ्यर्थी जसमीना खातून ने बताया कि बिना गांव में सार्वजनिक सूचना दिये और नोटिस चिपकाये सहायिका के पद पर बहाली कर ली गयी है. उच्च डिग्री रहने के बाद भी बहाली नहीं की गयी है. उन्होंने पदाधिकारी को उनकी डिग्री को नजरअंदाज करते हुये दूसरे का चयन करने का आरोप लगाया है. कहा कि सहायिका चयन में आयी पर्यवेक्षिका की मिलीभगत के कारण पारदर्शिता से बहाली नहीं हुयी है. बहाली में अनियमित बरती गई है. उन्होंने चयन प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की है. मामले को लेकर पर्यवेक्षिका रश्मि प्रियवंदा एवं अरुणा मिंज ने कहा कि तहमीदा खातून का चयन फिलहाल किया गया है, उन्हें 30 अंक प्राप्त था. जबकि, दूसरी अभ्यर्थी जसमीना को भी 30 अंक प्राप्त था. मैट्रिक में तहमीदा खातून का परसेंटेज ज्यादा रहने के कारण चयन किया गया है. मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है