27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक-इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन हुआ शुरू

सभी शिक्षक ईमानदारीपूर्वक मूल्यांकन कार्य करें

साहिबगंज. सभी शिक्षक ईमानदारीपूर्वक मूल्यांकन कार्य करें. यह बातें डीइओ डॉ दुर्गानंद झा ने शनिवार को राजस्थान इंटर विद्यालय में मैट्रिक-इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन के शुभारंभ के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि मार्किंग के वक्त ध्यान दें. शांतिपूर्वक मूल्यांकन कर अंक दें, जिससे बच्चों के भविष्य पर इसका असर नहीं पड़े. इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ. ज्ञात हो कि जैक बोर्ड की ओर से मैट्रिक-इंटर परीक्षा 11 फरवरी से 03 मार्च तक हुई थी. परीक्षा संपन्न होने के करीब एक माह बाद भी कॉपियों का मूल्यांकन शुरू नहीं हो सका है. जिले में मैट्रिक का एक एवं इंटर कला के लिए एक मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है. मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन स्थानीय राजस्थान इंटर स्कूल में और इंटर कला की कॉपियों का मूल्यांकन स्थानीय संध्या कॉलेज में होना है. दोनों मूल्यांकन केन्द्र के लिए जिले के हाई स्कूल व प्लस टू स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. उदघाटन के मौके पर मूल्यांकन के लिए प्रतिनियुक्त किये जाने वाले शिक्षकों को बुलाया गया है. मूल्यांकन के दौरान प्रत्येक परीक्षक को रोजाना कम से कम 40 कॉपियों का मूल्यांकन करना है. डीईओ ने बताया कि स्नातक प्रशिक्षित 354 शिक्षक को एग्जामिनर व 64 हेड एग्जामिनर लगे हैं. हिन्दी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सोशल साइंस, अंग्रेजी विषय की कॉपी की जांच 12 दिनों के अंदर करना है. प्राचार्य ओमप्रकाश गुप्ता की देखरेख में जांच प्रक्रिया होगी. मौके पर मुरलीधर रजक, लाउस हांसदा सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel