साहिबगंज. विधायक सह साहिबगंज जिला कांग्रेस प्रभारी निशात आलम की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस संगठन सृजन को लेकर मासिक बैठक हुई. इस बैठक में विधायक ने सभी प्रखंड प्रभारी, जिला स्तर के अधिकारी व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि 15 सितंबर तक कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला अंतर्गत सभी प्रखंड, पंचायत समिति का गठन, बूथ एजेंट का गठन कर लेना है. तत्पश्चात ही प्रधान कार्यालय में जमा किया जा सकेगा. उन्होंने का कि जिला का संगठन मजबूत होगा तो निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास संभव हो सकेगा. इसके लिए संगठन का मजबूत होना अति आवश्यक है. इसलिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता व अधिकारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक कार्य करें. उन्होंने स्थानीय समस्याओं से भी रूबरू हुईं. मौके पर साहिबगंज जिलाध्यक्ष बरकतुल्लाह खान, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन, जिलाध्यक्ष एखलाक नदीम, वरीय कांग्रेसी नेता मुर्शाद अली, बासुकीनाथ यादव, अशोक दास, मोहम्मद सरफराज अहमद, अशोक पासवान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजहर खान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है