मंडरो. मिर्जाचौकी थाना प्रभारी पवन कुमार यादव के निर्देश पर शनिवार को एएसआइ विलसन हांसदा ने पुलिस बल के साथ वन देवी मां रक्सी स्थान का निरीक्षण किया. इस दौरान रक्सी स्थान में दूरदराज से पूजा-अर्चना करने आनेवाले श्रद्धालुओं के बीच जागरुकता अभियान चलाया. श्रद्धालुओं के बीच पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि यहां पर शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हुए समय पर घर वापस लौट जाये. न कि शराब का सेवन करके एक-दूसरे से लडे. माता के स्थान पर पूजा-अर्चना करने आनेवाले सभी श्रद्धालु मां के भक्त होते हैं. मंगलवार और शनिवार को भीड़ उमड़ती है. इसे देखते हुए दोनों दिन पुलिस पदाधिकारीयों के द्वारा निरिक्षण किया जाता है. ताकि परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है