Babulal Marandi: झारखंड विधानसभा में नेता विपक्ष बाबूलाल मरांडी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साहिबगंज स्थित गौशाला परिसर में अपनी मां के नाम एक आम का पौधा लगाया. इसके साथ ही भाजपा नेता ने गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आज साहिबगंज में गंगा स्नान भी किया, जिसकी तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आज साहिबगंज में गंगा स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ. पतित पावनी मां गंगा की कृपा से सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि बनी रहे.”

पार्टी कार्यालय के लिए भूमि-पूजन किया

बता दें कि साहिबगंज में बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज में भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यालय के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया. इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय , प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया

इसके साथ ही भाजपा नेता ने साहिबगंज में गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण भी किया. इसे लेकर उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासपरक सोच का प्रतीक यह सेतु साहिबगंज सहित संथाल परगना क्षेत्र के समग्र विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगा.”
साहिबगंज में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विकासपरक सोच का प्रतीक यह सेतु साहिबगंज सहित संथाल परगना क्षेत्र के समग्र विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगा।@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh… pic.twitter.com/yWMjUF7pfi
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 5, 2025
इसे भी पढ़ें
Siramtoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन आज, सीएम हेमंत सोरेन की लोगों को सौगात
पर्यावरण दिवस पर रांची को मिला सिरमटोली फ्लाईओवर का तोहफा, CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन
गंगा दशहरा: राजमहल उत्तर वाहिनी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी