प्रतिनिधि, मंडरो. मिर्जाचौकी की पहाड़ियों की तलहटी में स्थित शिव मंदिर के गर्भगृह में विराजमान ज्योतिर्लिंग भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. शिवरात्रि और सावन के महीने में, विशेष रूप से सावन की सोमवारी के अवसर पर, हजारों शिव भक्त बाबा पर जल चढ़ाने के लिए उमड़ते हैं. शिव मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष राम नारायण भगत ने जानकारी दी कि इस वर्ष सावन माह का आरंभ 11 जुलाई से हो रहा है, जिसमें कुल चार सोमवारी पड़ रही हैं. चारों सोमवारी के दिन भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ती है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष जल चढ़ाने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही, समिति ने शिव भक्तों से अपील की है कि सोमवारी पूजा के दिन मंदिर परिसर में धूप और अगरबत्ती लेकर प्रवेश न करें. सावन माह को सफल बनाने के लिए पूजा समिति के अध्यक्ष राम नारायण भगत के साथ कृष्णा सोनी, छोटे गुप्ता, मधुभूषण स्वर्णकार, गुड्डू भगत, दीपक कुमार गुप्ता, मोनू वर्णवाल, और धीरज कुमार गुप्ता सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है