27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 972 डीलरों को मिलेगी फोर-जी सिस्टम ई-पॉश मशीन

जन वितरण प्रणाली के लाभुक व डीलरों को नहीं होगी परेशानी, 9 साल पुरानी टू-जी सिस्टम पर काम करने वाली ई-पॉश मशीन से मिलेगा छुटकारा

बरहरवा.जनवितरण प्रणाली के वितरण में सुधार को लेकर जिला के 972 डीलरों को सरकार की ओर से 2016 में उपलब्ध कराई गई टू-जी ई-पॉश मशीन की जगह अब फोर-जी ई-पॉश मशीन सरकार उपलब्ध करायेगी. इसे लेकर जेएसएफसी निदेशालय की ओर से फोर-जी सिस्टम वाली ई-पॉश मशीन खरीदारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे सभी जिलों में उपलब्ध कराया जायेगा. मशीन के सहारे डीलर लाभुक को प्रत्येक महीने अनाज सही तरीके से वितरण कर पायेंगे. डीलर एवं लाभुकों की अक्सर यह शिकायत रहती थी कि टू-जी सिस्टम वाली ई-पॉश मशीन में फिंगर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है, और नेटवर्क की भी समस्या आ रही है. 2जी सिस्टम वाली ई-पॉश मशीन काम नहीं करने पर लाभुक का लैप्स कर जाता था अनाज

झारखंड सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जन वितरण प्रणाली की दुकानों में लाभुक द्वारा ई-पॉश मशीन में फिंगर प्रिंट लगाने के बाद ही प्रत्येक महीने अनाज का उठाव होता था. अगर लाभुक के द्वारा फिंगर सही तरीके से नहीं हुआ या ई-पॉश मशीन खराब हो गई और वह लाभुक लगातार दो महीने तक अनाज का उठाव नहीं कर पाया, तो अगले महीने से अनाज का आवंटन नहीं हो पाता है. इस व्यवस्था के कारण लाभुक तथा डीलर दोनों परेशान हैं. ताजा मामला जुलाई 2025 का है, जहां बिंदुपाडा के डीलर ऐनुल अंसारी के ई-पॉश मशीन काम नहीं करने पर मात्र 40 लाभुकों में ही अनाज का वितरण हो पाया, जबकि शेष 360 लाभुक अनाज लेने के लिये उनके दरवाजे का चक्कर लगा रहे हैं. और, अब जब मशीन बनवाने के बाद वह वितरण करना चाह रहे हैं तो वितरण का लिंक ही उन्हें नहीं प्राप्त हो रहा है. जिससे डीलर एवं लाभुक दोनों परेशान हैं.

दिसंबर 2024 से जुलाई 2025 तक डीलर के कमीशन का नहीं हुआ है भुगतान

जन वितरण प्रणाली के तहत अनाज का वितरण करने वाले डीलर को झारखंड सरकार की ओर से 150 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कमीशन प्राप्त होता है. आवंटन के अनुरूप वह जितना अनाज वितरण करता है, महीने के अंत में उनका कमीशन बनता है और उसका भुगतान भी सरकार की ओर से किया जाता है. वेतन के तौर पर डीलर को अभी फिलहाल कुछ प्राप्त नहीं होता है. लेकिन, डीलर संघ के द्वारा लगातार कई वर्षों से वेतन की मांग की जा रही है. स्थानीय डीलरों ने बताया कि दिसंबर 2024 से जुलाई 2025 तक के उन लोगों के कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है. वहीं जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2024 का भी बकाया है. अप्रैल 2024 से नवंबर तक का भुगतान किया गया है लेकिन दिसंबर 2024 से भुगतान बाकी है. डीलरों ने बताया कि उन लोगों के जीविका का साधन उनका कमीशन ही है लेकिन वह भी समय पर नहीं प्राप्त होता है.

टू-जी सिस्टम वाली ई-पॉश मशीन खराब होने पर डीलर अपने पॉकेट से ही करवाते हैं मरम्मत………

साहिबगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों के डीलर को ई-पॉश मशीन अनाज वितरण करने के लिये उपलब्ध कराया गया है. अगर यह मशीन गिरकर टूट जाता है या उसका बटन खराब हो जाता है, या कोई अन्य प्रॉब्लम हो जाता है तो इस समस्या के समाधान के लिये एक्स-रो कंपनी के कर्मियों को भेज कर बनवाया जाता है. अगर आप स्थानीय मार्केट में इस मशीन की मरम्मत करवाते हैं तो डीलर को जुर्माना भी लगता है. एक्स-रो कंपनी के कुंदन कुमार ने बताया कि अगर मशीन में इंटरनल कोई प्रॉब्लम है तो कंपनी ठीक करके देता है. लेकिन, अगर मशीन फूट गया है या कोई बटन टूट गया है या पानी में गिर गया है तो इस परिस्थिति में डीलर के द्वारा ही इसका संपूर्ण भुगतान किया जाता है. जानकारी के अनुसार पिछले महीने बरहरवा श्रीकुंड के एक डीलर के द्वारा 2,242 रूपये का भुगतान किया गया है. वहीं, बिंदुपाडा के एक डीलर के द्वारा मशीन बनवाने के लिये 14 हजार रूपये का भुगतान किया गया है.

प्रखंड डीलर एवं एसएसजी की संख्या

बरहरवा 166

साहिबगंज नप 67

राजमहल नपं 19

साहिबगंज सदर 47

मंडरो 66

बोरियो 83

पतना 73

तालझारी 69

राजमहल 132

उधवा 167

बरहेट 83

क्या कहते हैं पदाधिकारी

जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नू मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी डीलरों को अब फोर-जी सिस्टम वाली ई-पॉश मशीन बहुत जल्द प्राप्त होगी. साथ ही उनके कमीशन का जो राशि बकाया है, उसका भुगतान भी बहुत जल्द राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा. हम लोग जिले भर में जन वितरण प्रणाली के सही तरीके से संचालन के लिये रोड मैप तैयार करके काम कर रहे हैं.

फोटो- 00, झुन्नू मिश्रा, डीएसओ, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel