फ़रक्का. मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर थाना की पुलिस ने टोटो चोर गिरोह के चार सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बहरमपुर थाना के आईसी उदय शंकर घोष ने बताया कि बहरमपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से टोटो चोरी की कई शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की थी. छानबीन के दौरान पुलिस ने चार टोटो चोरों को एक टोटो के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में लालबाग थाना क्षेत्र के भकुड़ी निवासी राजा दास और छोटू चौधरी तथा नदिया थाना क्षेत्र के करीमपुर निवासी अमतो दास और नवद्वीप मंडल शामिल हैं. इनमें से एक टोटो नवद्वीप मंडल ने अमतो दास के पास बेच दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इन चारों आरोपियों को एक विशेष अदालत में पेश किए जाने के बाद पुलिस ने रिमांड पर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है