साहिबगंज. शहर के जेएन राय रोड स्थित सूर्या सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया साहिबगंज के तत्वाधान में गुरुवार को सूर्या हेल्थ एजुकेशनल ट्रस्ट एवं नागरमल मोदी सेवा सदन (रांची) के सहयोग से डॉ सुमित कुमार व खुशबू प्रिया की 16वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कुल लोगों ने 14 रक्तदान किया. साथ ही सूर्या अस्पताल में रक्तदान संग्रह केंद्र का उदघाटन किया गया. इस उदघाटन में मुख्य अतिथि सीएस प्रवीण कुमार संथालिया, विशिष्ट अतिथि शकुंतला सहाय, निदेशक डॉ विजय कुमार, डॉ सुमित कुमार, डॉ खुशबू प्रिया, अर्चना मिंज द्वारा दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया. इस अवसर पर डॉ अमरेश, डॉ शांतुन, दीपनारायण, अख्तर, विनोद, चंदन, शरद, मैनेजर हरेंद्र, दीप अस्पताल कर्मी व नर्सिंग के सदस्य सहित कई कर्मी व छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है